लोगों के घरों मे की सर्च
इंस्पेक्टर मनदीप सिंह, थाना प्रभारी लालडू इंस्पेक्टर आकाश शर्मा समेत चौकी इंचार्ज अफसरों को लेकर पांच टीमों ने की सर्च
डेराबस्सी 03 Feb : नजदीकी गांव त्रिवेदी कैंप में दो पुलिस थानों की टीमों द्वारा काॅर्डन एवं सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसमें आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों के घरों कि सच के लिए थाना प्रभारी डेराबस्सी इंस्पेक्टर मनदीप सिंह, थाना प्रभारी लालडू इंस्पेक्टर आकाश शर्मा समेत चौकी इंचार्ज अफसरों को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 लोगों को हिरासत में लेकर प्रीवेंटिव कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सबडिवीजन डेराबस्सी के डीएसपी विक्रमजीत सिंह बराड़ ने बताया कि त्रिवेदी कैंप में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहे किरायेदारों की चेकिंग की गई और संदिग्ध तौर पर रह रहे युवकों और फैक्ट्री कर्मियों को पूछताछ के लिए राउंड अप किया गया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में दिए गए आठ व्यक्तियों में से कुछ लोग बीते दिनों शिवम लॉज दौरान हुए झगड़े के आरोपी भी हैं।
डीएसपी बराड़ ने कहा कि सब डिवीजन में फैक्ट्री, ढाबों, फ्लैट्स और मकान आदि में किराए पर रह रहे तमाम लोगों को और उनके मकान मालिकों को कई बार आगाह किया जा चुका है कि वे बाहर से आकर रह रहे लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। वेरिफिकेशन न कराए जाने पर अब मकान मालिकों के खिलाफ डीसी के निर्देशों के तहत अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही तमाम रिहायशी इलाकों और अन्य अदारों में कार्यरत लोगों को भी इस दायरे में लाया जाएगा। उनका कहना है कि इस तरह के सर्च ऑपरेशंस को पूरे सबडिवीजन में रूटिंग का हिस्सा बनाया जाएगा।
फोटो सहित : त्रिवेदी कैम्प में चेकिंग करती हुई दो थानों की पुलिस पार्टियां