watch-tv

कोआर्डिनेशन कमेटी ने शिकागो के शहीदों को याद कर मनाया मजदूर दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के विरोध में इक्कठे होने का किया आव्हान..

 

चंडीगढ़ 1 May : आज कोआर्डिनेशन कमेटी के आवाहन पर नगर निगम तथा प्रशासन के मुलाजिमों ने वाटर वर्क्स सैक्टर 32 पर इंटरनेशनल लेबर डे मनाया। इस मौके पर वर्करों को लड्ड भी बांटे गए।इस मौके पर शिकांगो के शहीदों को याद करते हुए वक्तायो ने कहा कि मौजूदा प्रसथितियो मे मई डे मानने की प्रसंगता और भी बढ़ जाती हैं जब मौजूदा सरकारो की नीतियो का रुख मजदूरों के विरोध मे है, जिस का प्रमाण है न्यू वेज कोड जिस के लागू करने से मजदूरों के अधिकार और भी कम हो गए है। उन्होंने कहा कि अगर हम चंडीगढ़ मे ही देखे तो पिछले कई सालो से मिनिमम वेज में बेसिक पे की बड़ोत्री नहीं की गई।वक्तायो ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की जा रही मजदूर मुलाजिम विरोधी नीतियो पर रोक लगाने के लिए मजदूर वर्ग को एक प्लेटफार्म पर इकठ्ठा होना पड़ेगा। उन्हों ने मांग की कि ठेका मजदूरों को बराबर काम के लिए बराबर वेतन दिया जाए। वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को रोका जाए। लेबर कानूनों को मजदूरों के हक में लागू किया जाए।इस मौके पर वर्करों को कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, चेयरमैन अनिल कुमार महासचिव राकेश कुमार, सीवरेज एंप्लायज यूनियन के प्रधान सुरेश कुमार,राहुल वैद्य ,नरेश कुमार , जीएमसीएच एम्प्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह,दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के राजिंदर कुमार, जगमोहन सिंह, सुरिंदर शर्मा,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल, वरिंदर बिष्ट के इलावा नगर निगम बिजली विभाग से दलजीत सिंह, हरप्रीत सिंह,शाम लाल,सुरिंदर कुमार, सुखविंदर सिंह,राहुल वैध,यशपाल शर्मा सन्तोष सिंह,रवि चंदर ने भी संबोधन किया।

 

Leave a Comment