वीरवार से तापमान में आने लगेगी गिरावट यह प्री-मानसून होगा, मानसून एक जुलाई से
लुधियाना 26 जून। राहत देने वाली खबर सामने आई है कि मौसम के करवट बदलने से तापमान में गिरावट आ गई। वीरवार 27 जून को बारिश होने की पूरी संभावना है, जिससे तापमान और गिर सकता है। साथ ही आने वाले दिनों में हीट वेव से राहत मिलेगी।
मौसम माहिरों के मुताबिक अभी हीट वेव का कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि अब हवा में लगातार नमी बढ़ेगी, जिसके चलते लोगों को सेहत के प्रति खास एहतियात बरतनी होगी। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की मौसम विभाग प्रमुख डा. पवनीत कौर किंगरा ने कहा कि अब हीट वेव से लोगों को राहत मिली है। बारिश की 27 जून से संभावना है। हवा में नमी की मात्रा बढ़ रही है। लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। लगातार लोग पानी का सेवन करते रहें।
आने वाले दिनों में जो बारिश होगी, उसे प्री-मानसून कहा जा सकता है। वैसे तो मानसून पंजाब में एक जुलाई से आना है। किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि बरसात से पहले मूंगी-फसल की संभाल कर लेनी चाहिए।
———–