watch-tv

कांग्रेस नेता के कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग उतारने पर विवाद, सफाई निरीक्षक को पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/28 अगस्त: हरियाणा के हिसार के हांसी में कांग्रेस नेता वीरेंद्र चहल के कार्यालय के बाहर लगे चुनावी होर्डिंग उतारने को लेकर विवाद हो गया। होर्डिंग उतारने पहुंचे सफाई निरीक्षक पर लाठियों से हमला किया गया। इससे गुस्साए नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी चहल के कार्यालय के बाहर एकत्र होकर धरने पर बैठ गए।इस दौरान कार्यालय की दीवार फांद कर भाग रहे वीरेंद्र चहल के भाई को कर्मचारियों ने पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने सफाई निरीक्षक की शिकायत पर वीरेंद्र चहल, उसके पिता व 8 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुई है। इसमें दिख रहा है कि वीरेंद्र चहल के भाई राजेंद्र चहल व एक अन्य व्यक्ति सफाई निरीक्षक पर डंडे से हमले का प्रयास कर रहे हैं।मामला सुबह करीब 11 बजे का है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुरेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार व सफाई कर्मचारी दिल्ली रोड पर स्थित चहल मार्बल के गोदाम पर पहुंचे। यहीं पर बीते दिनों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए वीरेंद्र चहल का कार्यालय है। वीरेंद्र चहल जिला पार्षद प्रतिनिधि भी हैं। नगर परिषद की टीम जब चहल के कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग को उतारने लगी तो इस पर विवाद हो गया। कार्यालय में मौजूद चहल के पिता व अन्य ने उन्हें रोका व सफाई निरीक्षक के साथ मारपीट। आरोप है कि उन पर लाठी से हमला किया गया। इसके बाद सफाई निरीक्षक व कार्यकारी अधिकारी वहां से चले गए। उन्होंने बस स्टैंड पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। इस दौरान नगर परिषद के कई और अधिकारी व सफाई कर्मचारी वहां पहुंच गए और चहल के कार्यालय के बाहर धरना लगा दिया। इस दौरान एक व्यक्ति वहां से जाने लगे तो उसे जाने नहीं दिया गया। वहीं, वीरेंद्र चहल के भाई राजेंद्र चहल दीवार फांद कर भागने लगे तो सफाई कर्मचारियों ने पकडक़र धरना स्थल पर ही बिठा लिया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और राजेंद्र चहल को पकड़ कर ले गए। पुलिस शाम को ने वीरेंद्र चहल, उसके पिता व 8 अन्य के खिलाफ धारा 191(2), 190, 221, 121(1), 132, 126(2) व 3 एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। उधर, राजेंद्र चहल ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी उनके कार्यालय में घुस गए व उनके साथ मारपीट करने लगे। उन्होंने कहा कि निजी संपत्ति पर होर्डिंग लगा रखे हैं। अंदर लगे होर्डिंग्स को लेकर अनावश्यक परेशान किया जा रहा था। संजय कुमार, सफाई निरीक्षक ने बताया कि नगर परिषद की टीम चुनाव प्रचार संबंधी होर्डिंग हटा रही थी। वीरेन्द्र चहल, उसके पिता व अन्य 8 व्यक्तियों ने मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डाली और जाति सूचक शब्द कहे। वीरेन्द्र चहल व उसके पिता ने उन्हें जाति विशेष को वोट नहीं डालने देंगे की बात कही।
————–

Leave a Comment