लुधियाना में शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे की प्रधानगी को लेकर छिड़े विवाद ने तूल पकड़ा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मुख्य सेवादार पर पर्चा होने के बाद उनके बेटे ने शिकायतकर्ता पर लगाए संगीन इलजाम

लुधियाना, 19 जुलाई। महानगर के मॉडल टाउन इलाके स्थित गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह की प्रधानगी को लेकर विवाद तूल पकड़ गया है। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार नवप्रीत सिंह प्रीती के खिलाफ दूसरे पक्ष ने थाना मॉडल टाउन में एफआईआर दर्ज कराई है।

मॉडल टाउन निवासी शिकायतकर्ता सुरिंदर पाल सिंह बिंद्रा ने आरोपी प्रीति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें उन पर बदतमीजी और चोरी करने जैसे इलजाम लगाए हैं। दूसरी ओर दुगरी निवासी आरोपी प्रीति के बेटे सिमरनप्रीत सिंह ने इस मामले में शिकायतकर्ता पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि सुरिंदर पाल का बेटा सुखविंदर बिंद्रा राजनेता है। बाप-बेटे गुरुद्वारे के प्रधान पर कब्जा करना चाहते हैं। सिमरनप्रीत के अनुसार उनके दादा राजिंदर सिंह बिंद्रा ने इस गुरुद्वारे को बनवाया था। जबकि उनके पिता नवप्रीत सिंह सिर्फ गुरुद्वारे के सेवादार ही बनकर रहे। गुरुद्वारे की गोलक की चाबी तक कभी उनके पास नहीं रही, फिर भला वह कैसे चोरी करेंगे। साथ ही सिमरनप्रीत ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता सुरिंदर के बेटे सुखविंदर ने उनके पिता को पिस्तौल दिखाकर धमकाया था। हकीकत में सुरिंदर का परिवार गुरुद्वारे के प्रधान पद पर कब्जा करना चाहता है।

———–

Leave a Comment