शहर में नहीं होने दिया जाएगा कोई भी अवैधनिर्माण : बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़
जीरकपुर 12 March : अवैध निर्माणों को लेकर मशहूर हो रहे जीरकपुर शहर में अब नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा अब अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पिछले दिनों में नगर कौंसिल द्वारा कई ऐसे निर्माणों को तोड़ा भी गया है और सील भी किया गया है जो निर्माण बिल्डिंग बाय लॉज का उल्लंघन करके किए जा रहे थे।
ढकोली क्षेत्र में स्थित प्लैटिनम होम्स में आज नगर कौंसिल द्वारा ऐसे ही दो निर्माण को सील किया गया है जो नियमों के विपरीत बना रहे थे। प्लैटिनम होम्स में सतपाल पुत्र सोहन राम द्वारा नियमों के विपरीत 6 फ्लैट बनाए जा रहे थे जिन्हें नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा सील किया गया है। इसी तरह उसी के पास छह अन्य फ्लैट जो के मदनलाल तथा प्रदीप पुत्र सतन लाल तथा कपिल दूल पुत्र राम दिया द्वारा बनाए जा रहे थे उन्हें भी नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा सील किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए नगर कौंसिल जीरकपुर के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ ने बताया के हमने पहले भी इन लोगों को नोटिस जारी करके नियमों के विपरीत किया जा रहे निर्माण को बंद करने के लिए कहा था लेकिन उनके द्वारा अपना निर्माण कार्य बंद नहीं किया। इसके बाद आज हमने इन निर्माणों को सील कर दिया है। इस मौके नगर कौंसिल के बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ ने कहा कि शहर में कोई भी अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। इसलिए लोगों को अपने निर्माण नियमों के अनुसार ही करने चाहिए। इस मौके सरबजीत सिंह एटीपी, अजय बराड़ बिल्डिंग इंस्पेक्टर तथा नगर कौंसिल के अन्य मुलाजिम मौजूद थे।