जीरकपुर 7,जनवरी : शहर में सीवरेज जाम व ओवरफ्लो की समस्या आम हो चुकी है। सीवरेज जाम होने के बाद कई कई दिन तक उसे ठीक नहीं किया जाता, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ढकोली एरिया की मार्किट में पिछले दो दिन से सीवरेज का दूषित पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। जिस कारण मार्केट के दुकानदारों को परेशान होना पड़ रहा है। दूषित पानी के कारण बदबू भी आ रही है जिस कारण ग्राहक भी दुकानों में जाने से परहेज कर रहे हैं। मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि दो दिन से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या हो रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार सीवरेज ओवरफ्लो की बार-बार शिकायत देने के बावजूद नगर परिषद का कोई भी कर्मचारी ठीक करने नहीं पहुंचा।
बॉक्स
प्रशासन इस तरफ शिकायत के बाद भी नहीं दे रहा ध्यान
पिछले दो दिन से सीवरेज ओवरफ्लो होने के कारण आसपास बदबू फैल गई है जिसकी वजह से उनका दुकान पर बैठना तक मुश्किल हो चुका है। इसका असर उनकी दुकानदारी पर भी पड़ रहा है। इस कारण राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि वाहन गुजरते समय सीवरेज के गंदे पानी की छींटे कपड़ों पर पड़ रहे हैं। लोगों ने कहा की मेन्युअल तरीके से सफाई कराने से पूरी तरह से सफाई नहीं हो पाएगी। सीवरेज के पाइप पूरी तरह भर चुके हैं। जिनको पूरी तरह से केवल मशीन से ही साफ किया जा सकता है।
फोटो कैप्शन :::: मार्केट में सड़क पर बैठे हुए सीवरेज के पानी के अलग-अलग दृश्य