Listen to this article
चंडीगढ़, 12 मार्च- हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि यमुनानगर में नगर निगम के भवन का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ किया जाएगा। श्री विपुल गोयल हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस भवन निर्माण के लिए चिन्हित की गई जमीन का मामला कोर्ट में चले जाने के कारण रुक गया था अब नए सिरे से जगह चिन्हित की गई है, जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करके कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। इसके लिए 41.26 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।