4 अक्टूबर — अमृतसर में पुलिस ने सेना से बर्खास्त कमांडो और उसके दो साथियों को ग्रेनेड पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वे आईएसआई और विदेश में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों के लिए काम करते थे। उनकी योजना दीपावली पर बड़ी घटना को अंजाम देना था। पुलिस अब सीमावर्ती इलाके में रहने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने वीरवार को सेना से बर्खास्त कमांडो व उसके दो साथियों को चार ग्रेनेड, एक ग्लॉक पिस्टल, एक मैगजीन और 15 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के अलावा विदेश में रहते खालिस्तान कमांडो फोर्स (केसीएफ) के आतंकी कुलवंत सिंह कंता और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के लिए काम करते थे। इनकी योजना दीपावली में बड़ी घटना को अंजाम देना था। उन्होंने बताया कि उनके अलावा सीमावर्ती इलाके में रहने वाले दर्जनों युवक दोनों आतंकियों के संपर्क में हैं। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस अब इन युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
