पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में लिया, बैरेकेटिंग लगाए
जनहितैषी, 18 दिसम्बर, लखनउ। कांग्रेस ने आज विरोध प्रर्देशन कर विधानसभा के घेराव का एलान किया है। कांग्रेस के इस प्रर्दशन पर कांग्रेस कार्यलाय और आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का घेरा बड़ा दिया गया है। सरकार किसी भी कीमत पर इस प्रदर्शन को कुचलना चाहती है और उसने प्रत्येक जिले के कांग्रेसी सगठन के लोगांें को नजरबंद कर दिया है। कांग्रेस नेता मोना मिश्रा ने कहा कि यह प्रर्दशन योगी सरकार की चूले हिला देगा। वहीं सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मोर्चा संभालते हुए कहा है कि सपा और कांग्रेस के प्रर्दशन पर सरकार ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा है कि सपा और कांग्रेस में सिरफुटव्वल की नौबत आ चुकी है। सपा समाप्तवादी हो रही है तो कांग्रेस का यूपी में अस्त्तिव ही नहीं है।
कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा है कि आज देश में लोकतंत्र खत्म हो गया। कांग्रेस के प्रर्दशन को कुचलने के लिए सरकार ने पूरी मशीनरी का इस्तेमाल किया। लोकतंत्र में विपक्ष को सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का अधिकार है। सरकार चाहती है कि उसके खिलाफ कहीं कुछ न कहा जाए। सरकार ने जन आदंोलन को रोकने का प्रयास किया लेकिन कांग्रेसियों ने जान हथेली पर लेकर आदोलन किया और उसे सफल बनाया। हजारो कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लिया गया है।