लुधियाना,,, 28 अगस्त। यहां साउथ विधानसभा हल्के में सीनियर कांग्रेसी नेता केके बावा की अगुवाई में जागरूकता अभियान चलाया गया। कांग्रेसी वर्करों ने इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर ‘वोट चोर गड्डी छोड़ के नारों के साथ चुनाव आयोग के माध्यम से भाजपा द्वारा वोटों की कथित हेराफेरी का विरोध किया।
इस मौके पर कांग्रेसी वर्कर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की तस्वीर लेकर नारे लगा रहे थे। इन पर सोनिया गांधी, मलिक अर्जन खड़गे, भूपेश बुघेल, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, प्रताप सिंह बाजवा, रविंदर दलवी आदि वरिष्ठ नेताओं की तस्वीरें भी लगी थीं। इस दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने बैज भी लगाए।
इस अवसर पर रितनेश कुमार और बलजीत मालड़ा के अलावा राजकुमार यादव, अमित कुमार महासचिव जिला कांग्रेस, निहंग संदीप सिंह, बलविंदर सिंह, लाला यादव, मोहम्मद तमन्ना, अमूल चंद तिवारी, रघवीर यादव, पवन यादव, ललन पाल, हीरा सिंह, संजय ठाकुर, सुरेश यादव, राम लखन, मनमिंदर सिंह और बॉबी आदि उपस्थित थे।
