रखी मांग, ओलंपिक में विनेश को अयोग्य घोषित करने के मामले की केंद्र सरकार करवाए जांच
सोनीपत 8 अगस्त। देश में ‘पहलवानों की फैक्ट्री’ वाले हरियाणा सूबे में इस वक्त इसी मुद्दे पर हलचल कायम है। अंतर्राष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित करने पर कांग्रेसी वर्करों ने रोष मार्च निकाला। जिसकी अगुवाई गोहाना और बरोदा के विधायक ने की।
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फव्वारा चौक पर धरना भी दिया। बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। जिसका कांग्रेस विरोध कर रही हैं। खिलाड़ी को फाइनल मुकाबले में बाहर निकाल कर उसके साथ अन्याय किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए।
गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है, लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। महिला खिलाड़ियों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठने के दौरान दुर्व्यवहार किया गया था। अब ओलंपिक खेलों में भी महिला खिलाड़ी षड्यंत्र का शिकार हुई है। मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फवारा चौक से लेकर छोटूराम चौक तक पैदल मार्च भी निकला।
————