हरियाना/यूटर्न/25 अगस्त: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उंमीदवारों के नाम फाइनल करने में जुटी है। इस बीच हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट के कांग्रेस से चुनाव लडऩे की अटकलें तेज हैं। इस मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक चैनल से बात करते बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया। दरअसल, जब इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस पार्टी महिला पहलवान विनेश फोगाट को इस विधानसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाने जा रही है? इस पर उन्होंने बड़े ही सधे हुए नेता की तरह जवाब दिया, उनका जवाब था कि खिलाड़ी किसी पार्टी का नहीं होता है। खिलाड़ी तो पूरे देश का होता है, विनेश ही नहीं मनु भाकर भी उनसे मिलने आईं थी। लेकिन उनसे राजनीति की कोई बात नहीं हुई। जहां तक बात चुनाव लडऩे की है तो अगर वे इसके लिए आएंगी तो जरूर पार्टी इस पर विचार करेगी और अपना आर्शीवाद देगी।
पढि़ए इंटरव्यू के प्रमुख अंश
सवाल- राज्य में आम आदमी पार्टी से अलग चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।
जवाब-आप से हमारा केवल केंद्रीय स्तर पर गठबंधन है। राज्य में हमारा केवल बीजेपी से मुकाबला है।
सवाल-नयाब सिंह सैनी की सरकार को कैसे देखते हैं?
जवाब- पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर नायब सिंह के गुरु हैं, बीजेपी की सरकार में हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय और निवेश में कमी आई है। बीजेपी ने हरियाणा को बेरोजगारी में नंबर वन बना दिया है। राज्य में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है।
सवाल-क्या बाबा राम रहीम के जेल से बाहर आने पर चुनाव में कांग्रेस के वोट बैंक पर कोई असर पड़ेगा?
जवाब-ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
सवाल-बीजेपी में आपको क्या प्रॉब्लम दिखती है?
जवाब- बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, बीजेपी की सरकार में किसान की आय कम हुई है। प्रदेश में बीज, कीटनाशक दवा, डीजल के रेट बढ़ गए हैं। ऐसे में किसान की लगात बढ़ी है, वहीं, सरकार ने एमएसपी नहीं बढ़ाई है।
सवाल-सीएम नायब सिंह सैनी ने एक बयान में कहा कि आपके खाते खराब हैं, इसका क्या मतलब है?
जवाब- मैं किसी के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता, बीजेपी के सीएम अपने गांव, बूथ और विधानसभा में ही पार्टी को जीता नहीं सके।
सवाल- कांग्रेस सत्ता में आएगी तो जातिगत जनगणना पर क्या फैसला लेगी?
जवाब-हम जातिगत जनगणना कराएंगे, ये हमारे मेनिफेस्टो में शामिल है।
सवाल-आपके राजनीति से रिटायर्ड होने के बाद लोग आपके किस काम को लोग याद रखेंगे?
जवाब- मैं किसी भी स्थिति में रहा मैंने बदले की भावना से कोई काम नहीं किया। मैंने हरियाणा को एजुकेशनल हब बनाने का काम किया। बिजली पर मैंने काफी काम किया।
सवाल- बीजेपी वाले कांग्रेस को भ्रष्ट सरकार क्यों बोलते हैं?
जवाब-बीजेपी की सरकार में एसएसबी, कौशल रोजगार योजना सभी जगह करप्शन पकड़ा गया, वे खुद भ्रष्ट हैं।
सवाल-राहुल गांधी की राजनीति को कैसे देखते हैं?
जवाब-राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के बाद मजबूत नेता बनकर उभरे हैं, वे हमारे नेता हैं हमारा उन्हें पूरा समर्थन है।
सवाल- 4 अक्टूबर को आपको किस रोल में देखेंगे?
जवाब-कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसके अलावा जो हाई कमान जिंमेदारी देगी मैं वो काम करूंगा।
————–
