watch-tv

कांग्रेस प्रदेश प्रधान राजा वड़िंग ने पंजाब में नशाखोरी का मुद्दा संसद में उठा केंद्र पर किए जोरदारी से हमले

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सांसद वड़िंग बोले, मंत्री बिट्टू ने पंजाब में एनसीबी केंद्र खोलने की बात कही, मगर राज्य कोबजट आवंटित नहीं

नई दिल्ली 25 जुलाई। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान होने के नाते सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने संसद में तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने पंजाब के युवाओं में बढ़ती नशाखोरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को भी घेरा।

वड़िंग ने कहा कि दुख की बात यह है कि पंजाब में हमारी माताओं को अपने बच्चों को कंधा देना पड़ रहा है। यह नशा महामारी हमारे युवाओं को खा रही है। हम सब इसके बारे में कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने नशा संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार के अपर्याप्त प्रयासों और बजट आवंटन की कमी की आलोचना की। नशे की रोकथाम के लिए बजट में कुछ खास नहीं किया गया। युवाओं के बिना भारत का क्या भविष्य है ?

सांसद वड़िंग ने केंद्र को घेरते कहा कि पंजाब में बीएसएफ का दायरा 13 अक्टूबर 2021 को 15 किमी से बढ़ा 50 किमी किया गया, जिससे पंजाब का एक बड़ा हिस्सा कवर हो गया। कांग्रेस ने इस कदम का कड़ा विरोध किया, क्योंकि कई रिहायशी इलाके 50 किलोमीटर के अधिकार क्षेत्र में आ गए। लेकिन असल में हुआ क्या ? आज, नशे का खतरा दो साल पहले की तुलना में चार गुना बढ़ गया।

पीपीसीसी प्रमुख ने केंद्र सरकार के खोखले वादों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर चुनाव में नशा खत्म करने की बात करती है। यह सिर्फ एक राज्य का मामला नहीं है, पंजाब की सीमा पाकिस्तान से 425 किलोमीटर लंबी है। कुछ दिन पहले ही 28 फरवरी, 2024 को ड्रग्स की बहुत बड़ी जब्ती हुई थी। लेकिन यह कहां हुआ ? गुजरात में जहां करीब 2,000 करोड़ रुपये की कीमत का 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया गया। इससे पहले भी अडानी पोर्ट से 21,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी।

उन्होंने याद दिलाया कि केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू कहते हैं कि वे पंजाब के हर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कार्यालय खोलेंगे। गृह मंत्री अमित शाह अपने चुनावी भाषण में कहते हैं कि हम पंजाब से नशा खत्म कर देंगे। लेकिन कैसे ? बजट में ऐसा करने का प्रावधान कहां है? केंद्रीय बजट में पंजाब का कोई जिक्र नहीं होने से हम अपने युवाओं को बचाने के लिए केंद्र सरकार से किसी मदद की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ?

————

Leave a Comment