चुनाव आयोग से बीस सीटों पर दोबारा गिनती कराने की मांग
हरियाणा/यूटर्न/11 अक्टूबर। सूबे में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की। बाद में पार्टी के सांसद व राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि मतगणना के रुझान कांग्रेस में पक्ष में आने के बाद काउंटिंग की रफ्तार धीमी कर धांधली की गई।
तिवारी ने कहा कि गत दिवस समीक्षा बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। आने वाले समय में और भी बैठकें होंगी। इन बैठकों में लिए निर्णयों को सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार का सुझाव आता है, तो पार्टी उसका पालन करेगी। चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को जानबूझकर 20 सीटों पर हराया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस शुरुआत में इन सीटों पर आगे चल रही थी, लेकिन बाद में मतगणना की प्रक्रिया को धीमा कर दिया गया, जिससे संदेह उत्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि चुनाव ना केवल निष्पक्ष होने चाहिए, बल्कि पारदर्शी भी होने चाहिएं। उन्होंने मांग की कि 20 सीटों पर फिर से गिनती कराई जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया पर उठ रहे सवालों को समाप्त किया जा सके। वहीं कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर पार्टी नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी के अंदर चर्चा होगी, पार्टी के अंदर सिस्टम है। चुनाव में हार या जीत का आकलन कैसे किया जाता है, सीट के हिसाब से कैसे किया जाता है, इस पर कैसे चर्चा होती है। बैठक में क्या हुआ होगा, इस बारे में बाहर अटकलें लगाना, मुझे नहीं लगता कि यह सही या उचित है। बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जो ट्वीट किया, उसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया, यही पार्टी का अधिकारिक बयान है।