watch-tv

कांग्रेस ने जारी की उंमीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे-कहां से मिला टिकट?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/9 सितंबर: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। पार्टियों की ओर से प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। इस बीच कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए 9 उंमीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार देर रात दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 9 उंमीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह के बेटे ब्रिजेंद्र सिंह को उचाना कलां से टिकट दिया, जो जेजेपी प्रमुख और बीजेपी के सहयोग से डिप्टी सीएम रहे दुष्यंत चौटाला के खिलाफ ताल ठोकेंगे। अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
चुनाव में बंसीलाल परिवार आमने-सामने
कांग्रेस ने अनिरुद्ध चौधरी को तोशाम से उंमीदवार बनाया। इस सीट को बंसीलाल परिवार का गढ़ माना जाता है। इस बार बंसीलाल परिवार एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। चुनावी रण में रणवीर महिंद्रा के बेटे अनिरुद्ध चौधरी और सुरिंदर सिंह की बेटी श्रुति चौधरी की बेटी आमने-सामने हैं।
इन सीटों पर उतारे गए प्रत्याशी
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में गुरुग्राम से मोहित ग्रोवर, बादशाहपुर से वर्धन यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं, हरियाणा में बहुचर्चित सीट मेहम से आनंद सिंह दांगी के बेटे बलराम दांगी चुनाव लड़ेंगे। थानेसर से पंजाबी समुदाय के बड़े चहेरे अशोक अरोड़ा तो गन्नौर से ब्राह्मण समाज से कुलदीप शर्मा को टिकट दिया गया है। नांगल चौधरी से मंजू चौधरी और तोहाना से परमवीर सिंह को टिकट दिया गया।
अबतक 42 सीटों पर उतारे उंमीदवार
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 32 उंमीदवारों को टिकट दिया था और दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों को। ऐसे में पार्टी ने 90 विधानसभा सीटों में से 41 सीटों पर उंमीदवार उतार दिए हैं।
—————

Leave a Comment