कांग्रेस MLA राणा गुरजीत के घर इनकम टैक्स की रेड, 35 ठिकानों पर दबिश, आय व संपत्ति की हुई जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 6 फरवरी। कांग्रेस के विधायक राणा गुरजीत सिंह के कपूरथला में सर्कुलर रोड स्थित आवास पर वीरवार की सुबह करीब छह बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा रेड की गई। यह टीम चंडीगढ़ से आई थी। चार-पांच गाड़ियों में सवार होकर अफसरों की टीम ने घर में रेड की। वहीं टीमों के साथ आईटीबीपी के जवान भी थे। टीम ने पहुंचते ही राणा आवास के गेट अंदर से बंद कर लिए। फिलहाल इस मामले में कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं चर्चा है कि मामला टैक्स चोरी से संबंधित है। दोपहर बाद तक यह रेड जारी रही।

घर समेत 35 ठिकानों पर हुई रेड
जानकारी के अनुसार विधायक राणा गुरजीत सिंह के घर समेत विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई। इनकम टैक्स विभाग ने राणा गुरजीत सिंह के पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में करीब 35 ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग उनकी संपत्ति और आय की विस्तृत जांच कर रहा है।

राजनेता के अलावा बड़े कारोबारी है राणा
बता दें कि राणा गुरजीत सिंह एक राजनेता के साथ-साथ बड़े व्यवसायी भी हैं। उनके पास शूगर मिलें हैं और शराब का भी कारोबार है। राणा गुरजीत सिंह कैप्टन सरकार के दौरान पंजाब मंत्रिमंडल का हिस्सा थे। इस बार भी वह कपूरथला से विधायक चुने गए। इसके साथ ही उनके बेटे राणा इंद्र प्रताप सिंह ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सुल्तानपुर लोधी से चुनाव जीता।

Leave a Comment