watch-tv

जालंधर से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह की पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ने की डिलीट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बोले, किसानों के हक में डाली थी पोस्ट
डिलीट कराने के जिम्मेदार सीएम मान

जालंधर/ यहां से कांग्रेस के विधायक परगट सिंह द्वारा किसानों के समर्थन में डाली पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X की तरफ से डिलीट कर दिया गया। उन्होंने इसका कड़ा विरोध करते इलजाम लगाया कि इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री भगवंत मान है। दरअसल यह शिकायत पंजाब सरकार की तरफ से दर्ज कराई गई थी।
परगट सिंह ने सोशल मीडिया X पर इसी बाबत पोस्ट लिख बताया कि किसानों के हक में खड़े होने वालों के ट्विटर अकाउंट लगातार बंद किए जा रहे हैं। जबकि सिखों के खिलाफ नफरत भरी भाषा इस्तेमाल करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मान सरकार द्वारा सरकारी मंडियों को निजी साइलो में विलय करने का किसान संगठन, विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। जिसके बाद पंजाब सरकार को अधिसूचना वापस लेनी पड़ी। परगट ने कहा, अब पंजाब पुलिस द्वारा किसानों के पक्ष में किए गए ट्वीट के खिलाफ पंजाब सरकार की ओर से शिकायत दर्ज कराई है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मान प्रदेश में किसानों के हक में खड़ा होना गुनाह मान रहे हैं।
परगट ने सोशल मीडिया X की तरफ से भेजे नोटिस को भी पोस्ट किया। जिसमें लिखा है कि पारदर्शिता के हित में, हम आपको यह सूचित करने के लिए लिख रहे हैं कि एक्स को आपके एक्स खाते, @PargatSOfficial के संबंध में राज्य साइबर अपराध सेल से एक अनुरोध प्राप्त हुआ। जिसमें दावा किया गया है कि निम्नलिखित सामग्री भारत के कानून का उल्लंघन करती है। इस अनुरोध के परिणामस्वरूप हमने इस समय रिपोर्ट की गई सामग्री पर कोई कार्रवाई नहीं की है। चूंकि एक्स हमारे उपयोगकर्ताओं की आवाज का बचाव और सम्मान करने में दृढ़ता से विश्वास करता है, इसलिए यदि हमें किसी अधिकृत इकाई (जैसे कानून प्रवर्तन या सरकारी एजेंसी) से उनके खाते से सामग्री हटाने के लिए कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो अपने उपयोगकर्ताओं को सूचित करना हमारी नीति है।
———–

Leave a Comment