लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंच कर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। साथ ही गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट की अपील की.
रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, “आप कब तक कांग्रेस पर आरोप लगाते रहेंगे। कांग्रेस पिछले 10 वर्षों से सत्ता में नहीं है। पिछले 10 वर्षों से भाजपा सत्ता में हैं।” पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में हैं, अब वे कहते हैं ‘400 पार’ उन्हें और अधिक बहुमत चाहिए। वे कहते हैं कि 75 वर्षों में कुछ नहीं किया गया, तो उत्तराखंड में ऐसे कौशल कैसे विकसित हुए, देश में कहा से आईआईटी, आईआईएम और एम्स आए, चंद्रमा पर चंद्रयान उतरा, अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इन्हें नहीं बनाया होता तो क्या यह संभव था?”
साथ ही, प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि- मैं ‘बलिदान’ का मतलब समझती हूँ। वे (भाजपा) मेरे परिवार का कितना भी अपमान करें, हम चुप रहते हैं क्योंकि वे हमारे संघर्ष को नहीं समझते हैं।गांधी ने कहा- “हिंदू धर्म में आस्था का सबसे बड़ा प्रमाण ‘बलिदान’ है। जब मैं 19 साल की थी तो मैंने अपने पिता के शरीर को अपनी मां के सामने रखा था। मैं शहादत और बलिदान को समझता हूँ। हम चुप रहते हैं क्योंकि हमारे दिल में इस देश के लिए आस्था और सच्ची भक्ति है।”
इसके अलावा, प्रियंका गांधी ने रामनगर के साथ अपना पुराना रिस्ता को याद करते हुए कहा की – जबभी छुट्टियां होती थी मैं अपने परिवार के साथ रामनगर आ जाती थी, कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी रही हूँ. वहां जंगल में छोटा सा बाबा सिद्धबली मंदिर है और 13 साल की उम्र से उस मंदिर के आस्था जुड़ी हुई हूँ. जब भी मैं यहां आती थीं तो बिना उस मंदिर में माथा टेके नहीं जाती थीं।