बाकी पांच सीटों की तीसरी लिस्ट कर ली होल्ड
फिलहाल ‘रिएक्शन-फीडबैक’ ले रही है कांग्रेस
नदीम अंसारी
लुधियाना 23 अप्रैल। पहली लिस्ट वाले लोकसभा सीटों के कुछ उम्मीदवारों के विरोध के बीच कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी। जिसमें आधी आबादी को रिझाने वाला सियासी-दांव खेलते हुए दो सीटों का ऐलान किया और दोनों पर ही महिला उम्मीदवार उतार दीं। हालांकि बाकी पांच सीटों को तीसरी लिस्ट के लिए होल्ड कर लिया। बताते हैं कि पहली लिस्ट को लेकर पंजाब में मचे घमासान के मद्देनजर अब कांग्रेस आमराय बनाए बिना जल्दबाजी में उम्मीदवारों का ऐलान नहीं करना चाह रही। लिहाजा रणनीति के तहत अभी तीसरी लिस्ट के संभावित उम्मीदवारों के नाम चर्चा में लाकर ‘रिएक्शन-फीडबैक’ लिया जा रहा है।
पहले जानते हैं दोनों महिला उम्मीदवार कौन
फरीदकोट सीट से उम्मीदवार बनीं अमरजीत कौर साहोके ने सियासी करियर शिरोमणि अकाली दल से शुरु किया था। वह साल 2013 से 2018 तक जिला परिषद मोगा की चेयरपर्सन रहीं। जबकि साल 2017 में उन्होंने लुधियाना जिले में जगरांव सीट से विधानसभा चुनाव में शिअद की कैंडिडेट बन किस्मत आजमाई थी। हालांकि व तीसरे स्थान पर ही रही थीं। नतीजतन साल 2022 के चुनाव में शिअद ने उनका टिकट काट दिया। लिहाजा वह कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। अब कांग्रेस ने दो साल से पार्टी में सक्रिय साहोके पर भरोसा जताते फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है। जबकि फरीदकोट से सीटिंग एमपी होने के बावजूद मशहूर लोकगायक मो.सद्दीक का टिकट काट दिया गया।
होशियारपुर सीट से उम्मीदवार बनीं योमिनी गोमर यहीं की रहने वाली हैं। वह आम आदमी पार्टी की संस्थापक सदस्यों में शामिल रही हैं। उन्होंने साल 2014 में आप के टिकट पर होशियारपुर सीट से ही चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उनको हार का सामना करना पड़ा था। साल 2016 में वह आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई थीं। गौरतलब है कि साल 2019 के लोस चुनाव में कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया था, इसके बावजूद वह पार्टी में ही सक्रिय रहीं। माना जा रहा है कि उनकी वफादारी पर भरोसा करते हुए कांग्रेस ने उनका टिकट दिया है।
दोनों महिला उम्मीदवार उतारने के सियासी मायने
माना जा रहा है कि कांग्रेस ने सोची-समझी रणनीति के तहत ही होशियारपुर और फरीदकोट पर महिला उम्मीदवार उतारीं। बता दें कि होशियारपुर सीट भाजपा का गढ़ रही है। यहां भाजपा से एमपी सोम प्रकाश मौजूदा केंद्रीय मंत्री भी हैं। उन्होंने अपनी जगह पत्नी अनिता सोम प्रकाश को इस सीट से टिकट दिलाया है। लिहाजा कांग्रेस ने इस एससी रिजर्व सीट से महिला के सामने महिला को ही उतारकर एक तीर से दो शिकार करने की कोशिश की है। आधी आबादी को खुश करने के साथ ही दलित समाज को भी रिझाने का प्रयास है। इसी तरह फरीदकोट अब सैलिब्रिटीज वाली सीट बन चुकी है। यहां आम आदमी पार्टी ने पंजाबी कलाकार करमजीत अनमोल को उतारा है। जबकि भाजपा से मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस मैदान में हैं। अब इन दोनों के सामने यहां सोहोके को उतारकर कांग्रेस आधी आबादी के साथ ही दलित समाज को भी रिझाएगी। इसके अलावा अहम पहलू, कुछ वक्त पहले कांग्रेस ने आप पर तंज कसा था कि उसने उम्मीदवारी के मामले में महिलाओं की अनदेखी की है। कहीं, यह बयानबाजी ही आप के लिए पलटवार का काम न कर दें, लिहाजा कांग्रेस ने दो सीटों पर यह फैसला किया।
होल्ड पर हैं कौन सी पांच सीटें और क्यों
लोकसभा हल्के खडूर साहिब, लुधियाना, गुरदासपुर, आनंदपुर साहिब और फिरोजपुर से कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। बताते हैं कि अभी तक इन सीटों पर तमाम दिग्गज नेताओं ने भी दावेदारी ठोक रखी है। लिहाजा इनके उम्मीदवारों के नामों को लेकर आम सहमति नहीं बन पा रही। ऐसे हालात में इनको फिलहाल होल्ड कर लिया गया है।
———-