पुलकित कुमार
रूपनगर 19अगस्त : :आज रूपनगर के कांग्रेस पार्टी के वार्ड नंबर 18के काउंसलर राजेश कुमार की तरफ से एक प्रेस वार्ता की गई, राजेश ने कहा कि उनके वार्ड नंबर 18 में कई महीनो से पीने का पानी नहीं आ रहा है।जिसके कारण उनका और उनके वार्ड के निवासियों का रहना मुश्किल हो गया है।
राजेश ने कहा कि वह पिछले लंबे समय से एक महीने चला रहे हैं जिसका नाम “झूठे लारे बंद करो, पीन वाले पानी दा प्रबंध करो”है।
राजेश ने कहा कि उन्होंने कई बार रूपनगर के डीसी से भी मुलाकात की है लेकिन पानी दो दिन आ जाता है उसके बाद फिर पानी आना बंद हो जाता है। इस मौके पर कॉन्सलर राजेश ने कहा कि यह मुद्दा वह पिछले लंबे समय से उठा रहे हैं जब पंजाब में अकाली भाजपा सरकार थी और रूपनगर नगर कौंसिल में अकालीदल के अध्यक्ष थे।
वहीं कुछ दिन पहले कांग्रेस पार्टी के कुछ काउंसलरों की तरफ से रूपनगर प्रशासन के अफसरो के साथ मुलाकात की गई थी उस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जो पार्षद प्रशासनिक अफसरो से मुलाकात की है उन पार्षदों की तरफ से उनके साथ कोई भी तालमेल नहीं किया गया।
कांग्रेस पार्टी के काउंसलर ने कहा की उनको प्रतीत होता है कि यह उनका काम पार्टी में गुट बाजी के कारण नहीं हो रहा है।राजेश ने कहा कि उनके वार्ड में पीने के पानी का इंतजाम नहीं किया गया तो उसके बाद वह प्रशासन और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे।
गौरतलब है कि राजेश कांग्रेस पार्टी की तरफ से नगर कौंसिल रूपनगर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी रहे है।