एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मंच पर बड़ी बेबाक बोले कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वडिंग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

इंडस्ट्री की प्रमुख समस्याओं पर गंभीर चर्चा कर  वडिंग बोले, उद्यमी गाइड करेंगे, मैं मंत्रियों से मिलाउंगा  

लुधियाना 23 मई। इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों को एपेक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने अपना मंच उपलब्ध कराया। जिसमें उनसे सांसद बनने पर लुधियाना के लोगों और खासकर इंडस्ट्री के लिए विजन पेश करने को कहा। इसी क्रम में कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी इस मंच पर उद्यमियों से रु-ब-रु हुए तो अलग अंदाज में अपने विचार रखे।

उन्होंने राजनेता होने के बावजूद पंजाब के हालातों के मद्देनजर बेबाकी से कई मौकों पर आत्म-आलोचना भी की। राजा वड़िंग ने साफगोई से कहा कि इंडस्ट्री की कई समस्याएं वह तकनीकी तौर पर पूरी तरह नहीं जान-समझ सके। इसके लिए बाकायदा वह उद्यमियों के साथ एक अलग सेशन में विस्तार से चर्चा करेंगे। फिर एक लिखित योजना बना उद्यमियों के डेलीगेशन को सिलसिलेवार हर संबंधित मंत्री से मिलवाएंगे। वह बोले कि सब कुछ उद्यमी ही करेंगे, मेरा काम सिर्फ बतौर मध्यस्थ उनको संबंधित मंत्रियों से मिलाना भर होगा।

किसी जनप्रतिनिधि का नाम लिए बिना कांग्रेसी उम्मीदवार ने कहा कि ईमानदारी, इच्छा-शक्ति और हौंसला है तो हर समस्या हल कराई जा सकती है। फिर भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू की ओर इशारा करते बोले कि दो बार विपक्षी सांसद रहने के बावजूद भी इंडस्ट्री की जायज समस्याएं सही तरीके से रखी जातीं तो काफी हद तक समाधान हो सकता था।

वह बोले कि हिंदुस्तान, खासकर पंजाब में जनप्रतिनिधियों की नाकामी की वजह से कई बड़े काम नहीं हो सके। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हावी हुए माइनिंग माफिया पर चर्चा करते राजा वड़िंग ने कहा कि जेसीबी, पोकलेन बंद कर देनी चाहिए। बतौर विधायक-मंत्री मैंने ऐसा कराना चाहा, लेकिन सरकारों की कुछ मजबूरी भी होती है। मत्तेवाड़ा जंगल में प्रदूषण को लेकर मचे हंगामे पर वह बोले कि पर्यावरण को बचाना जितना जरुरी है, इंडस्ट्री का वजूद बचाना और रेवेन्यू पैदा करना भी उतना ही जरुरी है।

राजा वड़िंग ने कहा कि प्रदूषण के नाम पर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड बेशक अपना फर्ज निभाएं, लेकिन कानून का खौफ दिखा इंडस्ट्रियलिस्ट्स का शोषण नहीं होना चाहिए। फिर कहा कि मनरेगा गलत योजना नहीं है, अगर यह लागू नहीं होती तो आज भूखे गरीब ही अमीरों के घर में घुस जाते। फिर इंडस्ट्री की प्रमुख समस्याओं जीएसटी को लेकर कहा कि इस जैसे मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। इसी तरह फ्रेट कॉरिडोर को लेकर कोई ठोस योजना बने। किसानों की गलतफहमी दूर करने के लिए सरकारें मीडिएटर-ब्रिज का काम करें।

———–

 

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया