watch-tv

कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग मिले एयूसीटी के ओहदेदारों, मेंबरों से प्रो.घई के निवास पर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब में उच्च शिक्षा के दो अहम मुद्दों पर गंभीर चर्चा कर यूनियन ने रखे कुछ सुझाव  

लुधियाना 20 मई। लोकसभा सीट लुधियाना से कांग्रेसी उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शिक्षक वर्ग से विशेष मुलाकात की। वह एसोसिएशन ऑफ यूनाइटेड कालेज टीचर्स, पंजाब एंड चंडीगढ़ यानि एयूसीटी के शिष्टमंडल से मिलने पहुंचे।

गौरतलब है कि यह मुलाकात एयूसीटी के प्रवक्ता प्रो.तरुण घई के निवास स्थान पर हुई। दरअसल प्रो. घई ने राजा वड़िंग को पंजाब में उच्च शिक्षा की खराब परिस्थितियों के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। यूनियन के ओहदेदारों और मेंबरों ने इस दौरान दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। पहला मुद्दा यह रहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर ही पंजाब में भी उच्च शिक्षा नियामक आयोग का गठन किया जाना चाहिए। इस आयोग के गठन से पंजाब के विश्वविद्यालय और कॉलेज सीधे आयोग के अधीन होंगे।जबकि आयोग उन्हें निष्पक्ष तरीके से विनियमित करेगा। इस अहम कदम पर अमल किए जाने से शिक्षकों और छात्रों का शोषण समाप्त हो जाएगा। दूसरा मुद्दा पंजाब में 1978 में शुरू की अनुदान सहायता योजना के युक्तिकरण का रहा। दरअसल साल 1981 के बाद कॉलेजों में कई नए विषय पढ़ाए जाने लगे। जिन्हें अनुदान सहायता योजना के तहत लाने की आवश्यकता थी और सभी शिक्षक गैर सहायता प्राप्त पदों पर काम कर रहे थे। इसके अलावा यूनियन ने राजा वड़िंग से पंजाब के कॉलेजों में भर्तियां खोलने के लिए सरकार पर दबाव बनाने को भी कहा।इस सार्थक चर्चा में गंभीरतापूर्वक हिस्सा लेने के बाद पंजाब कांग्रेस के प्रधान राजा वड़िंग ने कहा कि वह यूनियन के उच्च शिक्षा को लेकर उठाए सभी मुद्दों से सहमत हैं और इन मुद्दों को हर मंच पर उठाएंगे। साथ ही भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य में सत्ता हासिल होने पर सभी जायज मांगों को पूरा कराएंगे। यूनियन प्रेसिडेंट प्रो. परमिंदर कौर और जनरल सेक्रेटरी प्रो. जसपाल सिंह ने शिष्टाचारवश कांग्रेस प्रधान वड़िंग का इस मुलाकात के लिए समय देने पर आभार जताया।

 

Leave a Comment