कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वड़िंग ने कर दिया नामाकंन, रास्ते में मिले आप उम्मीदवार पप्पी से मिला लिया ‘हाथ’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीजेपी उम्मीदवार का दावा गलत, सिर्फ वो ही नहीं, कांग्रेसी उम्मीदवार वड़िंग भी तो हैं ऑन-रिकॉर्ड करोड़ों के कर्जदार

लुधियाना/यूटर्न/13 मई। इस हॉट-सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोमवार को अपना नामाकंन-पत्र दाखिल किया। जबकि उनकी पत्नी ने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया।

यहां गौरतलब हैं कि पंजाब में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मंत्री रहे राजा वड़िंग की सालाना आमदन अपनी पत्नी से काफी कम है। उनकी पॉपर्टी भी पत्नी से कम है। बाकायदा यह जानकारी दोनों ने अपने नामांकन पत्र में दी हैं। अमृता वड़िंग की आमदनी 2018-19 के मुकाबले तीन गुणा तक बढ़ चुकी हैं, वहीं राजा वड़िंग की आमदन में भी तकरीबन ढाई गुणा की बढ़ौतरी देखने को मिली है।

सबसे गौरतलब पहलू यह है कि वड़िंग परिवार पर मौजूदा वक्त तकरीबन 4.50 करोड़ का लोन है। जिसमें 3.11 करोड़ रुपए का लोन अमृता वड़िंग और 1.34 करोड़ का लोन राजा वड़िंग पर है। दिलचस्प पहलू यह है कि लुधियाना से बीजेपी प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्‌टू ने तंज कसा था कि वह तो कर्जदार हैं, जबकि वड़िंग करोड़ों की कार-कोठी के मालिक हैं।

———

 

 

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया

पंजाब सरकार ने चिकित्सा सहायता और बुनियादी ढांचे की बहाली के साथ बाढ़ राहत प्रयासों को तेज किया स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने अजनाला के लिए 15 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई हरजोत सिंह बैंस ने बिभोर साहिब में 1.40 करोड़ रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण और कंक्रीट रिटेनिंग वॉल के विस्तार की घोषणा की लालजीत सिंह भुल्लर ने पट्टी निर्वाचन क्षेत्र में आवश्यक राहत सामग्री वितरित की

ईसीआई ने सीईओ कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की – तथ्य बताने और भ्रामक जानकारी का प्रतिकार करने पर जोर – कार्यशाला में पंजाब के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश नायर ने भाग लिया