कांग्रेस की कैंपेन कमेटी चुनावी-जंग में उतरने को तैयार, पंजाब में सिद्धू भी बतौर स्टार-प्रचारक आएंगे मैदान में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मीटिंग कर कमेटी के चेयरमैन राणा केपी बोले, बीजेपी किसान विरोधी तो डिंपा ने कहा कि पंजाब में जंगलराज

चंडीगढ़ 16 मई। लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर पहुंचने के साथ आखिरकार कांग्रेस की कंपेन कमेटी भी मैदान में उतर आई। वीरवार को कमेटी के चेयरमैन राणा केपी ने मेंबरों के साथ मीटिंग की। फिर वह मीडिया से रु-ब-रु हुए तो भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

कांग्रेस के स्टार-कंपेनर रहे नवजोत सिंह सिद्धू के एक्टिव होने के सवाल पर केपी ने इशारों में हामी भरी कि अभी तो जंग शुरू हुई है, इसमें सारे ही कांग्रेसी शामिल होंगे। साथ ही महाभारत का हवाला देते कहा कि सारी कांग्रेस एकजुट है, सब एक मां के पुत्र हैं। कांग्रेस इकट्‌ठी होकर यह जंग लड़ेगी। अब चुनाव में पंद्रह दिन ही बाकी हैं। ऐसे में हम इन दिनों में हर उन तमाम लोगों से जुडेंगे, जो कांग्रेस की आइडियोलॉजी रखते हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार दो चेहरों को मुकाबला है। एनडीए का चेहरा नरेंद्र मोदी और इंडिया का चेहरा राहुल गांधी हैं। यह दो विचारधाराओं की लड़ाई है। जिसमें एक विचारधारा वाले जोड़ने की बात कर रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ कुछ खास लोगों की बात करने वाली पार्टी है। विधानसभा के पूर्व स्पीकर राणा केपी भाजपा पर तंज कसते बोले कि मोदी हमारे भी प्रधानमंत्री है, वह बहुत बड़े व्यक्ति है। वह उनके साथ ही सभी दलों से अपील करेंगे कि कोई ऐसा बयान न दें, जिससे की पंजाब का माहौल खराब न हो।

फिर पंजाब सरकार को भी घेरते हुए इलजाम जड़ा कि भाजपा और आप  दोनों एक जैसे हैं। इन्होंने किसानों के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ खड़ी रही है। मनमोहन सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की कोशिश की। जीतने पर फिर किसानों के हक में कदम उठाएंगे। वहीं, खडूर साहिब के सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का बुरा हाल है। माझा एरिया में रोजाना हत्या और गोली चल रही नशा भी काफी बढ़ा हैं, कांग्रेस राज में ऐसा नहीं था।

————-

 

 

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है

हरियाणा विधानसभा विषय समिति ने दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल का किया निरीक्षण -विश्वविद्यालय में चल रहे कोर्स, बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए विषय कमेटी ने अधिकारियों के साथ की बैठक -विश्वविद्यालय में बंद पड़े स्वीमिंग पुल को एक महीने के अंदर करवाएं दोबारा शुरू -बच्चों में कौशल को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के कार्य को करें प्रमोट-विश्वविद्यालय में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सब कमेटी का गठन कर करें अधिक से अधिक पौधारोपण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की मंडियों में पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित करें: लाल चंद कटारूचक खरीफ विपणन सत्र 2025-26 के दौरान 190 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की व्यवस्था की जा रही है