watch-tv

बिट्‌टू पर कांग्रेसी हमलावर, वड़िंग बोले-अहसान फरामोश बिट्‌टू का दिमागी इलाज कराए सरकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जुबानी-जंग : बाजवा ने कहा, राहुल को आतंकी बताने वाले बिट्‌टू ने तो खो दिया है मैंटल-बैलेंस

लुधियाना 16 सितंबर। केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी बताने पर बवाल मचा है और जुबानी-जंग शुरु हो गई है। पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने बिट्‌टू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केंद्र सरकार को उनका दिमागी इलाज कराने की सलाह तक दे डाली।

हालांकि इस सबके बावजूद बिट्टू का कहना है कि वह अपने बयान पर कायम हैं। वह संसद के अंदर भी राहुल के सामने यह बात बोल सकते हैं। राहुल गांधी विदेशों में बैठे आतंकियों की भाषा ही बोल रहे हैं। खैर, पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग उन पर जमकर बरसे। लुधियाना के सांसद वड़िंग ने कहा कि बिट्‌टू ने राहुल गांधी को आतंकवादी कहा, उसे शर्म आनी चाहिए। अहसान फरामोश बिट्‌टू को राहुल ने ही तीन बार मेंबर पॉर्लियामेंट बनाया। बिट्‌टू बच्चा था, उसे कुछ नहीं आता था। उसका भाई गुरकीरत कोटली काबिल था। बिट्टू के कह देने से राहुल  आतंकी नहीं बन जाएंगे। उसके बयान से उसकी मानसिकता, बुद्धि का ज्ञान लोगों को हो गया है। बिट्‌टू ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा बयान दिया। राहुल गांधी के पिता ने देश के लिए शहादत दी और पिता के कातिलों को माफ कर दिया। फिर तंज कसते बिट्‌टू को सलाह दी कि राहुल को आतंकी बोलने आपका बीजेपी में कद बढ़ रहा तो आप बोलिए, हमें एतराज नहीं, इसे बेबकूफी कहते हैं। वड़िंग ने बीजेपी पर भी तंज सका कि आपने हारे लड़के को मंत्री बनाया, इस मदुबुद्वि को अकल दीजिए।

इसी मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा भी बिट्‌टू पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि बिट्‌टू के बयान से लगता है कि उन्होंने मेंटल-बैलेंस खो दिया। बहुत अफसोस है, इस आदमी का वजूद जिस लीडर, परिवार व पार्टी के कारण बना, उन्हें इसने आतंकवादी बताया। जिसे लोगों ने रिजेक्ट किया, उसे केंद्र सरकार ने मंत्री बना दिया। उसे अपने संवैधानिक पद का पता नहीं है। बावजा ने तंज कसा कि केंद्र सरकार से आग्रह है, इस कठिन समय में अपने मंत्री की मदद करें।

———–

 

Leave a Comment