जनहितैषी, 13 दिसम्बर, लखनउ। लखनऊ पहुचे मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री महामंडकेश्वर कंप्यूटर बाबा ने लगातार हो रही गौ-हत्या पर आक्रोश जताते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस पर कार्यवाई करने की मांग की है। कंप्यूटर बाबा ने ये भी कहा की उनकी मांगो को अगर अनसुना किया गया तों आगामी विधानसभा सत्र मे वो सैड़को की संख्या मे संतो को लेकर विधानसभा के बाहर धरना देंगे और इसमें उन्होंने यूपी सरकार के विधायक और मंत्रियो को भी आमंत्रित किया है।
लखनऊ में आज संत समाज को गौ-हत्या को लेकर नाराज़गी काफी है इसका उदहारण देखने को मिला जब खुद एमपी सरकार मे मंत्री रहे महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने लखनऊ मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने बताया कि बीते दिनों यूपी के गौतमबुद्धनगर मे 340 टन गौमांस गौ-रक्षक और पुलिस टीम ने जॉइंट ऑपरेशन मे पकड़ा था जिसमे 10 हज़ार गौ-माताओ की क्रूर हत्या की बात सामने आयी थीं ।जिसके बाद कंप्यूटर बाबा ने ऐसे दोषियों व अन्य संलिप्त लोगो के खिलाफ कार्यवाई का मुद्दा उठाया लेकिन सीएम योगी से इस पर कार्यवाई करने की मांग कि है।उन्होंने कहा कि गाज़ियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र मे न केवल उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों की गौ-माताओ को काटकर उसके मांस की सप्लाई के लिए इकठ्ठा किया जाता है।
यही नहीं पकडे गए गौतस्कारो ने गिरफ़्तारी के बाद बताया की गौ-हत्या करके उनके अवशेष और रक्त गंगा मे बहा दिया जाता है जिससे किसी को पता ना चले ऐसे मे भविष्य मे होने वाला महाकुम्भ का जल तों आचमन करने के लायक़ ही नहीं रहा और गंगा की आत्मा को दूषित किया जा चुका है।और गाज़ियाबाद का साहिबाबाद इसका मुख्य केंद्र है लेकिन गाज़ियाबाद के कमिश्नर और उच्चाधिकारी मौन है जो उनकी संलिप्पता का प्रबल सूचक है। कंप्यूटर बाबा ने कहा है की यूपी सरकार गौ-माता को राज्य-माता घोषित करें और इसके साथ ही गौ-हत्या मे संलिप्त लोगो पर कठोरतम कार्यवाई करें।
उन्होंने कहा कि ताकि एक नज़ीर पेश हो और अगर सरकार ने उनकी मांगो को अनसुना किया तों फिर वो तमाम संतो के साथ लखनऊ मे होने वाले आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सैकड़ो की संख्या मे संतो के साथ विधानसभा के बाहर पहुंचकर धरना देंगे। इसके लिए एमपी के पूर्व मंत्री एवं कंप्यूटर बाबा ने यूपी के सभी विधायकों व मंत्रियो को आपने इस आंदोलित प्रदर्शन मे सहयोग के लिए आमंत्रित किया है।