पीड़ित ने फूड इंस्पेक्टर को भी भेजी इस संबंधी वीडियो
जीरकपुर 16 March : अमरिंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी बिशनपुर जो के फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम करता है ने आज पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि उसने आज दोपहर करीब 2:00 बजे लोगों के सिगमा सिटी चौक के पास स्थित डे नाइट मार्ट जो के 24 घंटे खुली रहती है से कॉफी तथा ब्राउन खरीदी थी जब उसने घर आकर देखा तो ब्राउनी पर फंगस लगी हुई थी और ब्राउनी खराब हो चुकी थी। इसके बाद वह तुरंत डे नाइट मार्ट पर वापस गया और उसके मालिक को यह ब्राउनी वापस करने को कहा लेकिन डे नाइट मार्ट का मालिक उसके साथ बहस करने लगा और दुर्व्यवहार भी करने लगा जिस संबंधी पीड़ित ने उसकी वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जो अब शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। आसपास के लोगों के अनुसार डे नाइट मार्ट कि पहले भी कई बार जीरकपुर पुलिस को शिकायतें की गई है लेकिन पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस दुकान के बाहर भी कई बार गैर कानूनी गतिविधियां होते हुए देखी गई है इसलिए अब देखना यह है कि क्या पुलिस द्वारा अब इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
कोट्स::::
इस मामले संबंधी हमारे पास सूचना आ चुकी है हम मौके पर जाकर कुछ वस्तुओं के सैंपल लेंगे और उनके टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद नियमों के अनुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।
रवि कुमार, फूड इंस्पेक्टर।