watch-tv

न्यू हाई स्कूल मामले में सुनील मड़िया व उनके साथियों खिलाफ पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 19 अप्रैल। शहर के पुराने न्यू हाई स्कूल में पुरानी स्टूडेंट्स द्वारा 1000 करोड़ का घोटाला होने के आरोप लगाए गए हैं। जिसके चलते पुराने स्टूडेंट्स की और से गठित की गई न्यू हाई स्कूल एलुमनी एसोसिएशन की और से पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल से मुलाकात की गई। इस दौरान उन्होंने स्कूल के जाली दस्तावेज तैयार करके एक हजार करोड़ का घोटाला करने के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में उनकी और से सुनील मड़िया, पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु, पूर्व पार्षद नरिंदर शर्मा काला, सराभा नगर की नवीता गोयल, दुगरी की जैया बांसल, किचलू नगर के सनी मड़िया, केवल कृष्ण, पेटल नगर के भारत कुमार सोनी, गोपाल मड़िया, बलविंदर सिंह, प्रताप सिंह वाला के राजेश खन्ना, शिमलापुरी के इंद्रजीत के खिलाफ शिकायत दी गई है। जिसमें स्टूडेंट्स द्वारा जांच कर ठगी समेत अन्य धाराओं में पर्चा दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान एसोसिएशन के प्रेजिडेंट राजेश गर्ग, वाइस प्रेजिडेंट मनोज गुप्ता, करन चावला, जनरल सेक्रेटरी अमरवीर सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

सुनील मड़िया ने रचा खेल, कर डाला करोड़ों का गबन
ओल्ड स्टूडेंट्स ने आरोप लगाए कि सुनील मड़िया द्वारा बाकी साथियों के साथ मिलकर 2200 गज जमीन स्कूल की हड़प कर ली गई। सुनिल मड़िया ने भारत भूषण आशु के साथ मिलकर अवैध तरीके से संस्था के मेंबर बने और फिर मड़िया ने प्रधान बन अपने करीबियों को कमेटी में शामिल किया। जिसके बाद करोड़ों का गबन कर डाला। जहां पर अवैध तरीके से श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, कंगारू किडस स्कूल और आर्चिड स्कूल बनवा दिया गया। उक्त स्कूलों के मालिक स्कूल भी सुनील मड़िया के साथ मिलकर जाली दस्तावेज बना सरकारी जमीन हड़पने वालों में ही शामिल हैं।

Leave a Comment