डिस्टिक चैंपियनशिप और सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए कमेटी गठित, पीसीएस बैंस बने चेयरमैन, सुलभा बनी मेंबर सेक्रेटरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अक्टूबर। पंजाब बेडमिंटन एसोसिएशन की और से डिस्टिक चैंपियनशिप और सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप के लिए डिस्टिक बेडमिंटन एसोसिएशन लुधियाना के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जिसके चलते पीसीएस एडीसी अमरजीत सिंह बैंस को चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. सुलभा जिंदल को मेंबर सेक्रेटरी नियुक्त किया है। इसके अलावा कुलदीप चुघ डीएसओ को मेंबर, गगन कपिला को मेंबर, डॉ, अजय पाल सिंह मांगट को मेंबर और तरुण अरोड़ा को मेंबर नियुक्त किया गया है। यह आदेश पंजाब बेडमिंटन एसोसिएसन के सेक्रेटरी रीतिन खन्ना द्वारा जारी किए गए हैं। यह लेटर डिस्टिक बेडमिंटन एसोसिएशन लुधियाना के प्रेजिडेंट मोहिंद्र सिंह ग्रेवाल को जारी किया गया है। जिसमें पीबीए की और से मोहिंद्र ग्रेवाल को बताया कि पंजाब बेडमिंटन एसोसिएशन की और से डिस्टिक चैंपियनशिप और सब जूनियर स्टेट चैंपियनशिप करवाई जा रही है। जिसके चलते इन खेलों को सही से कराने के लिए कमेटी गठित की गई है।