मतदान आगे बढ़ाने की मांग पर आयोग ने नहीं लिया फैसला, भाजपा-इनेलो ने की थी मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाना/यूटर्न/28 अगस्त: चंडीगढ़ में निर्वाचन आयोग ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथि आगे बढ़ाने या पहले करने की मांग पर कोई फैसला नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि अभी तक आयोग ने इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की है। आने वाले दिनों में आयोग इस पर फैसला ले सकता है। उधर, राजनीतिक दलों ने भी कहा है कि उन्हें आयोग की ओर से इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है। बीते सप्ताह भाजपा व इनेलो ने आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तिथि आगे बढ़ाने की मांग करते हुए तर्क दिया था कि एक अक्तूबर के आगे और पीछे छुट्टियां पड़ रही हैं। एक साथ कई छुट्टियों की वजह से लोग प्रदेश से बाहर घूमने जा सकते हैं। इससे मतदान पर असर पड़ सकता है। चर्चा थी कि आयोग मंगलवार को राजनीतिक दलों के अनुरोध पर फैसला ले सकता है, मगर फिलहाल इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
—————

लुधियाना के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बाढ़ राहत के लिए 31.53 लाख रुपये दान किए • शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान के लिए ईएम बैंस को चेक भेंट किए • शिक्षकों का यह कार्य कक्षा की दीवारों से परे समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है: हरजोत सिंह बैंस

लुधियाना के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बाढ़ राहत के लिए 31.53 लाख रुपये दान किए • शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कोष में योगदान के लिए ईएम बैंस को चेक भेंट किए • शिक्षकों का यह कार्य कक्षा की दीवारों से परे समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है: हरजोत सिंह बैंस