दी चेतावनी, अगर नशा तस्कर से पुलिसकर्मी के संबंध पता चले तो होगी सख्त कार्रवाई
चंडीगढ़, 24 जुलाई। केंद्र शासित प्रदेश यानि चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बेहद सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने ‘सिटी-ब्यूटीफुल’ की सूरत बिगाड़ रही ड्रग्स की लत को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया है। साथ ही चिंता जताई कि स्कूली बच्चों को मौत के इस खेल से बचाया जाए।
पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक कटारिया ने साफ कहा कि लोकल ड्रग्स कहां से आती हैं, इसकी जानकारी पुलिस को है। इसलिए अब इस पर सख्ती जरूरी है, ताकि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त से बचा सकें। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं और ड्रग सप्लायर्स पर लगाम कसें। साथ ही चेतावनी दी कि अगर किसी पुलिसकर्मी के ड्रग माफिया से संबंध पता चले तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रशासक कटारिया ने कहा कि नशे के जड़-खात्मे को चंडीगढ़ के स्कूलों से पहल होगी। टीचर्स से मीटिंग कर कहा गया है कि अगर उनके स्कूल में कोई बच्चा नशा करता मिले तो उससे दूरी ना बनाएं। उसे महसूस ना होने दें और उसकी लत छुड़ाएं। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दें। पुलिस से भी कहा है कि इसे गुप्त रखा जाए, क्योंकि यह बच्चों के भविष्य से जुड़ी बात होती है। यह पता लगे कि बच्चा नशा कहां से खरीद रहा है तो वो आरोपी जेल पहुंचाएं। यहां काबिलेजिक्र है कि चंडीगढ़ पुलिस नशा तस्करों से संबंध के मामले में विभागीय मुलाजिमों पर कड़ी कार्रवाई पहले भी कर चुकी है।
————