
पीएम ने भेजा शोक-संदेश, लुधियाना पीएयू से रिटायर प्रोफेसर भल्ला का मोहाली में हुआ था अंतिम संस्कार
चंडीगढ़, 30 अगस्त। नामचीन पंजाबी कॉमेडियन स्व.प्रोफेसर जसविंदर सिंह भल्ला का भोग और अंतिम अरदास चंडीगढ़ में हुई। इस दौरान सैक्टर-34 स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में शोकसभा रखी गई।
इस मौके पर नामी पंजाबी फिल्म एक्टर गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, डायरेक्टर समीप कंग और पंजाब सरकार के मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया और सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर समेत तमाम नामचीन हस्तियां पहुंची। श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक भी पहुंचे। पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पत्नी के साथ व पंजाब फिल्म सेंसर बोर्ड के रिटायर मेंबर आरआर गिल भी पहुंचे। गिल ने कहा कि भल्ला के सीरियलों को वह एक मिनट में पास कर देते थे, क्योंकि उन्होंने हमेशा लोगों साफ-सुथरी कॉमेडी से हंसाने का काम किया।
यहां बता दें कि प्रो.भल्ला का 22 अगस्त की सुबह 65 साल की उम्र में ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया था। उनका जन्म 4 मई, 1960 को लुधियाना के दोराहा कस्बे में हुआ था। उनके निधन पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियों के साथ-ही राजनीति और समाज से जुड़ी जानी-मानी शख्सियतें भी श्रद्धांजलि देने पहुंचीं थी। 23 अगस्त को मोहाली में जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार किया गया था, जहां बेटे पुखराज ने उन्हें मुखाग्नि दी थी। इस दौरान भावुक माहौल में पंजाबी सितारे गिप्पी ग्रेवाल और बीनू ढिल्लो रो पड़े थे।