डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस पर रंगारंग गतिविधि काआयोजन, नन्हे बच्चों ने दिया मेहनतकशों को सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 01 May : डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में 1 मई को श्रमिक दिवस (Labour Day) के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के छात्रों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने किसानों, डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, निर्माण मजदूरों सहित विभिन्न समुदाय के सहायक पात्रों के रूप में सजीव प्रस्तुति दी।

 

बच्चों ने अपने-अपने पात्रों के महत्व पर आत्मविश्वास के साथ दो-तीन पंक्तियां बोलकर सभी को श्रमिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों की मासूम अदाओं, रंग-बिरंगे परिधानों और भावनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।

 

*प्रधानाचार्या महोदया श्री मती सविता धनखड़ ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों में मेहनत और श्रम की अहमियत को समझाने के साथ-साथ सहानुभूति की भावना विकसित करती हैं।* गतिविधि के अंत में बच्चों ने सामूहिक रूप से श्रमिकों को धन्यवाद दिया और संदेश दिया कि कोई भी महान कृति बिना परिश्रम के संभव नहीं।गतिविधि में सभी ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

Leave a Comment