पंजाब 14 जुलाई। पटियाला में भारतीय सेना के कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की मारपीट का मामला दोबारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। कर्नल के परिवार ने इस मामले में दोबारा सीबीआई जांच की मांग उठाई है। उनका आरोप है कि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं हो रही है। अदालत ने पंजाब सरकार को चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई को तय की गई है।
हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी थी जांच
जानकारी के मुताबिक, यह मामला मार्च महीने में सामने आया था। इसके बाद पंजाब विधानसभा में भी इस मामले को उठाया गया। वहीं, यह केस पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा था। इस दौरान कर्नल बाठ की पत्नी ने मांग की थी कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य एजेंसी से करवाई जानी चाहिए। अदालत ने सारे तथ्यों पर पड़ताल की थी। इसके बाद यह मामला चंडीगढ़ पुलिस को सौंपा गया था। साथ ही, इस मामले की जांच अगस्त महीने तक पूरी करने के आदेश दिए गए थे।