नारियल पानी ने मोहाली नगर निगम का दूर किया बड़ा आर्थिक-संकट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

निगम ने 1.06 करोड़ कमाए साइट्स की नीलामी से, अब बीस और जगहों की लगाई जाएगी बोली

मोहाली 3 अक्टूबर। कई बार वाकई दिलचस्प कहावतें बन जाती हैं। डूबते को तिनके का सहारा कहावत बेहद मशहूर है, लेकिन मोहाली नगर निगम को आर्थिक-संकट से जूझते हुए नारियल पानी से सहारा मिल गया।

दरअसल शहर में नारियल पानी बेचने वालों की साइट्स की नीलामी से आर्थिक तंगी के बीच राहत की सांस ली है। जानकारी के मनुताबिक नगर निगम प्रशास ने हाल ही में नीलाम की गई नारियल पानी वाली 23 साइट्स से 1.06 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। काबिलेजिक्र है कि ऐसा पहली बार है कि जब नारियल पानी की साइट्स की नीलामी की गई। इससे पहले ड्रॉ के माध्यम से साइट्स अलॉट की जाती थीं।

बताते हैं कि पिछले दो सालों में ड्रॉ से आवंटन प्रक्रिया के तहत केवल 72 लाख रुपए की कमाई हुई थी। जबकि इस बार नीलामी से आय में बढ़ोतरी हुई है। मोहाली के फेज-11 की साइट से नगर निगम को सबसे ज्यादा 11.5 लाख रुपए की आय हुई है। इसके बाद फेज-3बी 2 की साइट 7.5 लाख रुपए में और फेज-4 की साइट 6.10 लाख रुपए में नीलाम हुई। नीलामी के दौरान कुल 23 साइट्स से 1.06 करोड़ रुपए की कमाई हुई। निगम अब बाकी 20 साइट्स की नीलामी की योजना बना रहा है, जिससे यह कमाई और बढ़ने की उम्मीद है। साइट्स की नीलामी के लिए बेस प्राइस 2 लाख रुपए रखा गया था। जबकि प्रतिभागियों से 20 हजार रुपए की भागीदारी शुल्क लिया गया। जिन लोगों को साइट्स आवंटित हुईं, उन्हें कुल नीलामी राशि का 25 प्रतिशत और 50 हजार रुपए का भुगतान करना होगा।

————-

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित