Listen to this article
लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 12 जनवरी। यहां पीजीआई की न्यू ओपीडी स्थित कैंटीन में चने-भटूरे में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने चने भटूरे की प्लेट मंगवाई थी, उसमें जब कॉकरोच मिला तो उसने शिकायत कर मामले पर कार्रवाई की मांग की।
वहीं, घटना को गंभीरता से लेते हुए पीजीआई प्रवक्ता प्रोफेसर विपिन कौशल का कहना है कि वह कैंटीन एस्टेट ऑफिस के अधीन है। इसलिए उचित कार्रवाई के लिए इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी। बता दें कि इससे पहले जीएमएसएच-16 की कैंटीन में खाने में नॉनवेज और कीड़ा मिलने का कई मामला सामने आ चुका है। जिसकी जांच खाद्य सुरक्षा विभाग कर चुका है। इसलिए अब ताजा मामले को पीजीआई प्रशासन पूरी गंभीरता से ले रहा है।
————