watch-tv

गठबंधन की सरकार बनने जा रही है, सभी वायदे पूरे होंगे: राजेन्द्र चौधरी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लखनऊ 21 मई : पांचवे चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और छठे चरण तक जाते—जाते नजारा बदला बदला लग रहा है। अखिलेश यादव की सभाओं में उमड़ती भीड़ का माजरा आखिर क्या है? आखिर क्यों टूट रहे हैं सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के बैरकेटिंग , क्या यह सुरक्षा में छेद है? या फिर भीड़ का उत्साह? चुनाव के बाद क्या होगा, क्या वास्तव में इंडी गठबंधन की परफारमेंस में सुधार हो रहा है ऐसे बहुत से मुददों पर पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी से खात बात की हमारे सवांददाता शबी हैदर ने ।

 

प्रश्वन — राजेन्द्र चौधरी जी हमसे बात करने का धन्यवाद, आप को क्या लग रहा है सपा की क्या स्थिति होने वाली है इस चुनाव में?

 

उत्तर — जी धन्यवाद, सबसे पहले तो यूटर्न और जन हितैषी को ढेर सारी शुभकामनाएं स्वच्छ प​त्रकारिता के लिए, जहां तक सपा की स्थिति का सवाल है तो आप यकीन जानिये समाजवादी पार्टी और इंडी गठबंधन 50 से ज्यादा सीटे जीतने जा रहा है, बीजेपी की हालत पस्त है और यह हर जगह से चुनाव हार रहे हैं।

 

प्रश्न — बीजेपी तो सभी 80 सीटें जीतने की बात कर रही है?

 

उत्तर — गुस्सें में, कोई भी पार्टी कैसे जीत सकती है, जनता चुनाव जीताती है, यह बयान नहीं बड़बोलापन है, ऐसा कुछ नहीं है । जनता ने इस चुनाव में बीजेपी को नकार दिया है। 4 जून को सभी को पता चल जाएगा कि कौन कितनी सीटे जीत रहा है।

 

प्रश्न — सभाओं में बैरेकेटिंग टूट रही है, यह सुरक्षा में सेंध है या फिर कुछ और?

उत्तर — जनता अखिलेश यादव को सुनने, देखने के लिए आ रही है। यह जनता का प्यार है अपने नेता के लिए और इसी प्यार को देखकर बीजेपी वालों की नींद उड़ चुकी है।

 

प्रश्न — इंडी गठबंधन के बारे में आप का क्या कहना है?

उत्तर — इं​ठी गठबंधन सरकार बनाने जा रही है । जो वायदे हमने जनता से किये हैं इस चुनाव में उन्हें हम पूरा करेंगे। बदलाव की बयार है।

 

प्रश्न — इस चुनाव में कौन से ऐसे मुददे रहे जिन्हें जनता ने आ​​कर्षित किया और आप को वोट मिले?

उत्तर — कोई एक मुदद नहीं बल्कि ऐसे बहुत से मुददे थे जिन पर जनता जवाब चाहती थी। किसानो का अहम मुददा था, महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा मुददा था, बेरोजगारी के साथ बीजेपी द्वारा संविधान बदलने की जो मंशा इस चुनाव में जनता के सामने आई उससे जनता विचलित हो गयी और जनता ने बीजेपी की किसी भी घोषणा को नाकार दिया।

 

प्रश्न — यूपी मे सपा कितनी सीट जीत रही है?

उत्तर — हसते हुए, हम इतनी सीटें जीत रहे कि आसानी से दिल्ली में सरकार बना लेगे।

 

प्रश्न — प्रधानमंत्री कौन बनेगा?

उत्तर — सभी सवाल आज ही पूछ लोगों कुछ कल के लिए भी छोड़ो…..

Leave a Comment