वरिष्ठ शिअद नेता पर मानहानि का केस, अदालत ने मजीठिया की बयानबाजी पर लगाई पाबंदी
चंडीगढ़ 30 अक्टूबर। पंजाब के सीएम भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह ‘एक्शन-मोड’ पर आ गए। उन्होंने वरिष्ठ शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया। चंडीगढ़ अदालत में दायर इस केस में आरोप है कि मजीठिया ने अपने बयानों से राजबीर की छवि को खराब किया है।
जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने मजीठिया को सभी सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर राजबीर सिंह के खिलाफ बयान देने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। दरअसल यह विवाद उस समय छिड़ा था, जब 6 अक्तूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मजीठिया नेसीएम के ओएसडी राजबीर का नाम लेकर कहा था कि उनका परिवार कनाडा का सिटीजन है। उन्होंने कहा था कि वह केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इनका एलओसी जारी किया जाए, ये लोग खुद विदेश चले जाएंगे। मजीठिया ने इस बयान को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था।
इसके बाद राजबीर ने मजीठिया को लीगल नोटिस भेजा था। उनका आरोप था कि मजीठिया ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं, जिससे उनकी छवि खराब हुई है। साथ ही 48 घंटे के अंदर लिखित माफी मांगने की मांग की थी। हालांकि मजीठिया ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद मजीठिया ने केंद्र सरकार से मांग की थी कि राजबीर का लुक आउट नोटिस जारी किया जाए, वह विदेश चला जाएगा।
————-