नशा तस्करों पर सीएम की दोटूक, पंजाब के रंग फीका करने वालों को बख्शेगें नहीं, जेल में ब्रेड-पिज्जा नहीं कैदियों का खाना मिलेगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 10 अगस्त। पंजाब के सीएम भगवंत मान आज (दस जुलाई) अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गांव ढढोगल में दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर 17.21 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये दोनों सड़कें 18-18 फुट चौड़ी बनाई जाएगी। 25 दिन बाद काम शुरू हो जाएगा। वहीं, उन्होंने शहीद सरदार भगत सिंह जी को ढढोगल में श्रद्धांजलि दी और घोषणा की कि इस रोड का नाम भी उनके नाम पर रखा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेगबहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस श्रद्धा से मनाया जाएगा। श्रीनगर से चांदनी चौक तक मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने विरोधी राजनीतिक पार्टियों से कहा कि देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटना बंद करो, हमें पता है कि आज़ादी हमें कैसे मिली है। मजीठिया का नाम लेकर उन्होंने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जेल ब्रेड, पिज्जा नहीं मिलेगा, जेल का खाना खाना पड़ेगा।

जेल जाकर पूछा आना मेन्यू

सीएम ने कहा कि जिन्होंने हमारे रंगले पंजाब के रंग फीके किए है, घरों की रौनक छीनी है, उन पर कोई तरस नहीं किया जाएगा। जिस दिन सबूत मिल गए, उसी दिन जेल भेजा जाएगा। जेल उन्हें बाकि कैदियों की तरह खाना देंगे। उन्हें वहां पिज्जा, बर्गर और गार्लिक ब्रेड नहीं दी जाएगी। अगर मेन्यू देखना है, तो नाभा जा सकते हैं। जिन्होंने रंगले पंजाब के रंग फीके किए हैं, उन्हें किसी भी तरह की दया नहीं दिखाई जाएगी।

Leave a Comment