सीसामऊ उपचुनाव : बटोगे तो काटोगे के नारे के साथ कानपुर में दहाड़े सीएम योगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में भाजपा के पक्ष में योगी ने भरी हुंकार,

 

सुनील बाजपेई

कानपुर Nov 10 । आज यहां सीसामऊ के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बटोगे तो कटोगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे के साथ जमकर दहाड़ें।

इस दौरान दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने बंटोगे तो कटोगे नारे को भी दोहराया।

शास्त्री नगर में आयोजित विशाल जनसभा में सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में अपील करते हुए कहा कि देश-प्रदेश में अब विकास हो रहा है। मगर कुछ लोग दुबारा आतंकवाद का गढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी सफल होंगे तो बांटकर होगी। इसलिए मैं कहता हूं कि बंटेंगे तो कटेंगे। अगर हम बंटेंगे तो कटेंगे। यह बांटने वाले आपके दुश्मन हैं।

इस बीच सीएम योगी का मंच पर पार्टी संगठन की ओर से गदा देकर स्वागत किया गया। मंच पर सीएम योगी के साथ मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री नितिन अग्रवाल, सांसद रमेश अवस्थी, सांसद देवेंद्र भोले, महापौर प्रमिला पांडे्य, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं सीएम की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मी तैनात मुख्यमंत्री की सुरक्षा में करीब 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात रहे।