Listen to this article
जनहितैषी — 3 मार्च, लखनउ। महाकुंभ के सफल आयोजन पर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक की। बैठक में उनहोंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन सफल रहा। महाकुंभ भारत की विरासत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि 2013 में कुंभ का आयोजन हुआ था, हमने कुंभ की धारणा को बदला ये आयोजन सनातन धर्म से जुड़ा है, महाकुंभ लोगों के लिए यादगार बन गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ ने पूरे भारत को एक साथ जोड़ा। हमने साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की। महाकुंभ सफाई के लिए चर्चा का विषय बना। महाकुंभ में टेक्नोलॉजी का हमने बेहतर इस्तेमाल किया गया। 28-29 की रात में भगदड़ की घटना हुई थी, धार्मिक भीड़ अत्यंत अनुशासित होती है। सीएम योगी ने कहा कि अखाड़ों का स्नान बहुत चैलेंजिंग होता है।हमने मजबूती से चुनौतियों का सामना किया, भगदड़ वाले दिन लोगों ने अनुशासन दिखाया।