26 सितम्बर–उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी महाराष्ट्र के बीड जिले से आई है. भीड़ में एक सभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई. स्टेज पर मौजूद लोगों ने ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर के साथ योगी को अपशब्द कहते हुए चेतावनी दी कि ‘हिम्मत है तो इधर आओ, गाड़ देंगे। जनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. भीड़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही एफआईआर दर्ज करने की बात कही है.
दरअसल, घटना भीड़ के एक स्थानीय सभागार में हुई, जहां एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित था. स्टेज पर खड़े एक वक्ता ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘टकला’ कहकर संबोधित किया और उनकी नीतियों पर हमला बोला. एक व्यक्ति ने माइक पर कहा, ‘योगी में अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र आए, हम इधर ही गाड़ देंगे उसको.’ इसके बैकग्राउंड में ‘I Love Mohammad’ के बड़े-बड़े पोस्टर लगे थे.
