हरियाणा में सीएम सैनी का विजन, भविष्य विभाग का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकार का मकसद, एआई और कौशल विकास के बल पर विजन 2047

चंडीगढ़, 17 जुलाई। हरियाणा सरकार ने एआई और कौशल विकास के सहारे विजन 2047 को अमलीजामा पहनाने के मकसद से ‘भविष्य विभाग’ का गठन किया है। यह विभाग राज्य को भविष्य में पेश आने वाली संभावित चुनौतियों और अवसरों की पहचान करने के लिए नियमित तौर पर हॉराइजन स्कैनिंग, प्रवृत्ति विश्लेषण और परिदृश्य‑विकास कार्य करेगा।

साथ ही, ‘विजन 2047’ के तहत उच्च‑मूल्य वाले क्षेत्रों में विकास विविधीकरण पर केन्द्रित व्यापक दीर्घकालीन रणनीतियां भी बनाएगा। गत दिनों सीएम सैनी ने इस नए विभाग के गठन का ऐलान करते हुए संबंधित अधिकारियों से बैठक की थी। अब मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई। यह विभाग राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के स्तर तक बढ़ाने और राज्य में रोजगार लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मिशन हरियाणा-2047 की देखरेख भी करेगा।

इसके अलावा, यह विभिन्न क्षेत्रों में उभरती प्रौद्योगिकियां अपनाने की दिशा में प्रौद्योगिकी और नवाचार नीतियों का विकास और समन्वय करेगा। प्रशासनिक प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण रुपांतरण सहित शासन आधुनिकीकरण पहलों की निगरानी और समन्वय करेगा। भविष्योन्मुखी नीतियों और पहलों के कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय भी करेगा।

———-

Leave a Comment