watch-tv

पानीपत : मैराथन में पहुंचे सीएम सैनी खुद भी दौड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सीएम की अपील, नशा करना है तो खेलों का करें

पानीपत 27 अक्टूबर। यहां रविवार को आयोजित मैराथन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे और खुद भी लोगों के साथ दौड़े। उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने देश-विदेश में अपनी प्रतिभा एवं कौशल की धाक जमाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी युवा शक्ति की अक्सर सराहना करते हैं। बिना अच्छे स्वास्थ्य के जीवन निराशा से भरा होता है। स्वस्थ शरीर मनुष्य जीवन की उत्तम कुंजी है। स्वस्थ समाज देश-प्रदेश के विकास व उत्थान की पहली सीढ़ी है। हरियाणा सरकार चाहती है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए, जीवनशैली व्यवस्थित हो, समाज का ताना-बाना मजबूत हो। और भाईचारे की कड़िया सुदृढ़ हो। सीएम ने बढ़ती नशाखोरी पर कहा कि जिसे भी नशा करना है तो खेलों का करे, हमेशा फिट रहोगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विजेताओं को इनाम देने के साथ युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।

कांग्रेस पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते मीडिया

से कहा, आप ही नेता विपक्ष तय करा दो

इस मौके ने मीडिसा से मुखातिब सीएम सैनी से सवाल किया गया कि कांग्रेस को विपक्ष का नेता नहीं मिल रहा। इस पर उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते मीडिया कर्मियों से मजाकिया लहजे में कहा कि आप ही मिलकर विपक्ष का नेता तय करा दो। वहीं, प्रधानमंत्री से मुलाकात के विषय पर कहा कि पीएम हमेशा हरियाणा के लिए सोचते हैं। हरियाणा को डबल इंजन की सरकार हमेशा विकास के पथ पर आगे ले जाने पर विचार करती है, उसी दिशा में काम किया जाता है। आने वाले दिनों में पीएम हरियाणा को और नई सौगात देंगे। प्रधानमंत्री की पहल पर वर्ष 2015 से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में अंगीकार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिट इंडिया मिशन ने भी योग के साथ-साथ खेल, व्यायाम आदि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान किया है।

———–

 

 

Leave a Comment