हरियाना/यूटर्न/18 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रदेश भर में धुंआधार प्रचार और जनसभाओं का दौर जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत के इसराना विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मजबूती से चुनाव लड़ रही है।
हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा
मुखयमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, बीजेपी को लोगों से मिल रहे प्यार, जोश, उत्साह और आशीर्वाद को देखकर हम दावे से कह सकते हैं कि देश की तरह हरियाणा में भी तीसरी बार हमारी सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सीएम सैनी ने दावा किया कि हरियाणा में बीजेपी बहुमत का आंकड़ा पार करेगी और एक बार फिर सरकार बनाएगी। प्रदेश की जनता बीजेपी की सरकार बनाने के पक्ष में है, क्योंकि हमने पिछले 10 सालों में प्रदेश को नए विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। भेदभाव और क्षेत्रवाद से अलग हटकर बीजेपी ने हर किसी के हित में काम किया है।
सीएम ने कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन में केवल आश्वासन देने का काम किया था। कांग्रेस इस दौरान जनता के लिए कोई योजना नहीं लाई। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा, उनके शासन में लोगों को प्रताडि़त किया जाता था, उन्हें अपमानित किया जाता था। सैनी ने कहा, भूपेंद्र सिंह हुड्डा का असली चेहरा और उनकी मंशा जग जाहिर हो चुकी है। कांग्रेस को दलित विरोध बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस लोगों का शोषण करती है, ये लोगों को लाइन में खड़े करने वाले लोग हैं। यह लोग अफवाह फैलाकर अपना उल्लू सीधा करने का काम करते हैं।
—————
सीएम सैनी ने किया हरियाणा में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider
शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी-दिन रही तेजी
Nadeem Ansari
गुरूवार को लेंगे हेमंत सोरेन शपथ
Shabi Haider
विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया जाम
Shabi Haider
संभल हादसा, कांग्रेसियों ने बांधी काली पट्टी
Shabi Haider