संत समाज, सभी खाप, सरपंच, दलगत राजनीति से ऊपर युवा को सशक्त बनाने में दें योगदान : मुख्यमंत्री
सिरसा, 27 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दूसरी बार सूबे में बीजेपी सरकार बनाने के बाद से ही खास उत्साहित है। अब उन्होंने सिरसा में ड्रग फ्री हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाकर किया रवाना। खास बात यह रही कि सीएम ने खुद साइकिल चलाकर खासतौर पर युवा वर्ग का उत्साह बढ़ाया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबको दलगत राजनीति से ऊपर उठ एकजुट होकर हरियाणा के युवा को सशक्त और मजबूत बनाना है। उन्होंने संत समाज, खाप पंचायतों, सरपंचों और प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी। साइक्लोथॉन शहीद भगत सिंह स्टेडियम के पास से शुरू हुई।
मुख्यमंत्री ने श्री सरसाई नाथ जी, श्री गुरु चिल्ला साहिब जी और तारा बाबा जी की धरा को प्रणाम करते हुए कहा कि आज साइक्लोथॉन नशे के खिलाफ सामूहिक लड़ाई का प्रतीक है। यह रैली पूरे प्रदेश का भ्रमण कर 23 दिनों बाद अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंची है।
सैनी ने कहा कि हमने सरपंचों से भी आग्रह किया है कि वे अपने गांवों को नशा मुक्त करें, प्रदूषण मुक्त बनाएं, स्वच्छता, स्वास्थ्य इत्यादि मानकों पर उच्च प्रदर्शन करें। प्रदेशभर में पहले स्थान पर आने वाले ऐसे गांव को 51 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर 31 लाख रुपये तथा तीसरे स्थान पर आने वाले गांव को 21 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल की खास मौजूदगी रही।
—————–