watch-tv

CM योगी से पुलिस प्रशासन एवं सरकारी महिला कर्मचारीयों के हित के लिए किया निवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

रामानन्द तिवारी ,आल इंडिया मीडिया प्रभारी

 

तनाव मुक्त जीवन चयन युक्त जनता जनार्दन पिडीत तनाव से मुक्त जब महिलाएं खुद रहेंगी तनाव से मुक्त

 

*इस दूरी और तनाव का कारण उच्च अधिकारी एवं अधिकारी लोग उन महिलाओं बहन बेटियों का तनाव का शिकार बना देते हैं और उनके साथ इत्यादि रुपों में मजबूरी का फायदा भी उठाते रहते हैं।उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार करता हूं जो भी हमने कलम चलाया है आजतक हमारे बातों को स्वीकार करते हैं। और उस पर निर्णय तत्काल लेते हैं इसलिए यह निवेदन एक उन बहन बेटियों माताओं का है जो की दिन रात तनाव में डूबी रहती हैं। और अपने दूरी की तनाव में खुद को जीवन लीला समाप्त कर लेती हैं । आए दिन परिवार में कलह खटपट तनाव का रुप प्रकट हो जाता है और परिवार का सुख चैन न मिल पाना यह सबसे बड़ा तनाव का कारण बनता है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निवेदन हेतु यह है कि सरकारी महिला कर्मचारियों किसी भी शासन प्रशासन में हो उनको एक नियम कानून लागू किया जाए जो की महिला कर्मचारियों के लिए बॉर्डर स्कीम खत्म की जाए और उनको अपने सर्विस करने के लिए उन्हें अपने घर से मिनिमम दूरी पर पोस्ट करने की स्कीम जारी किया जाए जिससे वह अपने परिवार की जिम्मेदारी के साथ सर्विस भी कर सके और आगे बढ़ सकें और वह अवसाद ग्रस्त ना रहे बॉर्डर को लेकर कई बार चर्चा यह हुआ है कि महिलाएं खुद को जीवन लीला समाप्त कर लेती हैं । परिवार के तनाव के कारण दूरी के कारण इससे यह होगा कि सर्विस के दौरान कभी-कभी एक जिले की सीमाएं कई जिलों को टच करती हुई अपने गंतव्य स्थान तक महिलाएं पहुंचती हैं। और उसे दशा में बहुत दूर पोस्टिंग मिलने पर वह घर परिवार बच्चों एवं खुद के जीवन के तनाव में जीती हैं। और अपना कार्य एवं सरकार के कार्य जनता जनार्दन के कार्य में समय देना तनाव के रूप में प्रकट कर लेती है।*

Leave a Comment