सीएम मान की किसानों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी, बोले- धरने और हड़ताल जनता विरोधी, कई नेता हिरासत में

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 5 मई। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने शंभू पुलिस थाने के घेराव को लेकर किसानों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। मान ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर कहा कि ऐसे धरने और हड़ताल को जनता विरोधी माना जाएगा। जो ऐसा करेगा, वह सख्त कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहे। वहीं किसानों के 6 मई को प्रदर्शन से पहले ही पंजाब पुलिस ने किसान नेता जगजीत डल्लेवाल समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस टीम सोमवार तड़के 4 बजे ही उनके फरीदकोट स्थित घर पहुंच गई। डल्लेवाल ने खुद सोशल मीडिया पर लाइव आकर इसकी जानकारी दी।

कामकाज में बाधा वाले ऐलान जनता विरोधी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा- पंजाब में सड़कों को जाम करना, ट्रेनों को रोकना या आम लोगों को परेशान करना और उनके रोजमर्रा के कामकाज में बाधा डालने वाले किसी भी प्रकार के ऐलान, धरने या हड़ताल, जनता के विरोध में माने जाएंगे।

विरोध दर्ज कराने के दूसरे तरीके भी हैं

सभी संस्थाओं, संगठनों और यूनियनों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि विरोध दर्ज कराने के और भी तरीके हो सकते हैं, लेकिन केवल लोगों को परेशान करना उचित नहीं है। यदि ऐसा किया गया तो इसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यह संदेश पंजाब के मेहनतकश लोगों के हित में जारी किया गया है।