मलेरकोटला पहुंचे सीएम मान ने किया तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन, बोले-बच्चों से भीख मंगवाना देश की त्रासदी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मलेरकोटला 18 जुलाई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को मलेरकोटला पहुंचकर यहां के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अहमदगढ़ और अमरगढ़ में नए तहसील कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। ये कॉम्प्लेक्स स्थानीय लोगों के लिए प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक आसान और सुलभ बनाने में मददगार साबित होंगे। सीएम मान ने उक्त तहसील कॉम्प्लेक्स में पहुंच कर मुआयना किया और लोगों को इस तोहफा का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने का आग्रह किया है। दोनों जगह पर उद्घाटन के बाद सीएम मान ने राज्य के लोगों के संबोधित किया और उन्हें सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।

सरकार ने दस लाख तक का इलाज फ्री में दिया

भगवंत मान ने कहा कि मंडी अहमदगढ़ में आधुनिक सुविधाओं से लैस तहसील कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। पूरे पंजाब में इसी मॉडल पर काम हो रहा है और हुआ है। पंजाब सरकार ने इंडस्ट्री को लेकर अलग अलग पॉलिसी भी बनाई। पंजाब में इंडस्ट्री पॉलिसी भी बनाई गई है। सीएम मान ने कहा- हमारी सरकार दस लाख रुपए तक का जीवन बीमा स्कीम लेकर आई है। जिसमें मरीज को अच्छे अस्पताल में दस लाख तक का इलाज फ्री मिलेगा। जिसमें कम से कम पेपर वर्क रखा गया है। सिर्फ आप आधार और वोटर कॉर्ड लेकर अस्पताल जाओ, इलाज करवाकर वापस आ जाओ। बिल का हिसाब हमारी सरकार करेगी।